Spread the love
5
(1)

देश की विकास गाथा में चार चाँद लगाता ज़ूप का फ़ूड

सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! २७ जून को भारतीय रेल्वे की ओर से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है, जिसमें गोवा, बिहार और झारखंड को मिली है पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत। वहीं मध्यप्रदेश को दो और कर्नाटक को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली। ऐसे बड़े कदमों के साथ सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत जहां पर्यटन कनेक्टिविटी एवं व्यापार को नई रफ़्तार देने के लिए तैयार है, तो वहीं जूप भी इन भारतीय ट्रेन्स में आपको खाने का बेहतरीन अनुभव दिलाने के लिए रेडी है। अब आप ज़ूप के व्हाट्सएप 7042062070 नंबर को अपने पास सेव करके रख लें, क्योंकि लाजवाब सुविधाओं से लैस शानदार वंदे भारत में सफ़र का मज़ा कई गुना बढ़ जाएगा जब आपका खाना भी उतना ही शानदार होगा।

Vande bharat train from inside

ज़ूप के साथ स्वाद भरा सफ़र

ज़ूप एक इनोवेटिव फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। जो कि 2014 से रेल यात्रियों को स्वादिष्ट और साफ़ खाना परोस रहा है। यह अपने यूज़र फ़्रेंडली ऑनलाइन ऑर्डरिंग सिस्टम और रेस्टोरेंट पार्टनर्स के बड़े नेटवर्क के साथ आपके सफ़र को और मज़ेदार बनाने एवं हर किसी के लिए बेहतरीन सर्विस दिलाने में लगातार प्रयासरत है। तो अभी ज़ूप का नंबर अपने मोबाइल में सेव कर लें, क्योंकि वो कहते हैं ना कि घर हो या बाहर पहले पेट पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा।

व्हाट्सएप पर कैसे खाना आर्डर करें?

  • सबसे पहले व्हाट्सएप नंबर – 7042062070 पर “HI” या “नमस्कार” लिखकर भेजें।
  • अपना 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करें। ज़ूप चैटबॉट पर जीवा आपके द्वारा दर्ज किए गए 10-अंकों के PNR नंबर को वेरीफाई करेगी, जिससे ट्रेन में आपकी सीट/बर्थ का पता लगाने में मदद मिलेगी।
  • उस स्टेशन को चुनें, जहां आपको खाना रिसीव करना है।
  • फिर उस रेस्टोरेंट और फ़ूड मेनू को चुनें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं और फ़ूड को कार्ट में जोड़ें। अपना फ़ूड ऑर्डर कन्फर्म करें।
  • ऑर्डर के बाद आप चाहें तो चैटबॉट द्वारा अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं।
  • जब आपकी ट्रेन सेलेक्ट किए हुए स्टेशन पर आएगी, तब आपका खाना आप तक डिलीवर कर दिया जाएगा।

अब करें खाना ऑर्डर गूगल पर भी!

ज़ूप द्वारा गूगल चैट बॉट का उपयोग करना काफी आसान है। सेवाओं और नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें गूगल चैट बॉट का इस्तेमाल:

  • ज़ूप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट खोजने के लिए गूगल सर्च ‘ज़ूप’ टाइप करें।
  • कंपनी डिटेल्स पेज पर, ‘चैट विथ लाइव एजेंट’ बटन खोजें।
  • चैट बटन पर क्लिक करें, इसके बाद एक ऑटोमेटिक बॉट आपकी मदद करना शुरू कर देगा।
  • अपनी पसंद और ज़रूरत की सर्विस चुनें, बातचीत शुरू करें।

Read: हो रही है नई शुरुआत! वंदे भारत रेल के साथ!

ज़ूप द्वारा आप ट्रेन में खाना मंगवा सकते हैं।

क्यों है ज़ूप सबका मनपंसद फ़ूड डिलीवरी पार्टनर?

ज़ूप अपनी सुविधाजनक और आसान फ़ूड डिलीवरी सर्विस देने के लिए सबका मनपसंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन चुका है। ज़ूप की कुछ ख़ास बातें और हैं। ज़ूप द्वारा आप ट्रेन में अपनी ज़रूरत के हिसाब से बड़े फ्रेंड सर्कल या फॅमिली के लिए अधिक मात्रा में या फिर अपनी ज़रूरत के हिसाब से कम मात्रा में भी खाना मंगा सकते हैं। आप ज़ूप से हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में चैट कर सकते हैं।

इन सुविधाओं के साथ एक सुविधा और भी है। आप आसानी से व्हाट्सएप पर ही अपना पी.एन.आर. स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

तो देर किस बात की? अभी सेव कीजिए ज़ूप का व्हाट्सएप नंबर।

Zoop App

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Get Flat ₹100 OFF on Your Train Food Order Today! Use Coupon Code - ZOOP100